आखिर क्या कारण है जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वन अनुसंधान संस्थान को बंद करने का लिया फैसला।

आखिर क्या कारण है जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वन अनुसंधान संस्थान को बंद करने का लिया फैसला।
Spread the love

देहरादून– पर्यटकों के लिए FRI बंद

FRI में तेंदुए की दस्तक के बाद लिया गया फैसला

तेंदुए की दस्तक के बाद लोगों में खौफ

पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वन अनुसंधान संस्थान को बंद करने का लिया फैसला,

29 दिसंबर से 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया है FRI

वन अनुसंधान संस्थान यानि की (FRI) देहरादून में तेंदुए की दस्तक के बाद लोग काफी डरे हुए हैं. पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को देखते हुए वन अनुसंधान संस्थान को 29 दिसंबर से 15 जनवरी तक बंद कर दिया गया है. वन विभाग की टीम भी तेंदुए की दस्तक से अलर्ट हो गई है.बता दे की वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते है. इसके अलावा स्थानीय लोग भी सुबह-शाम टहलने के लिए आते हैं. ऐसे में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन अनुसंधान संस्थान प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि आगामी 29 दिसंबर से 15 जनवरी तक पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए कैंपस को बंद रखा जाएगा.वन अनुसंधान संस्थान के कुलसचिव की तरफ से बकायदा इसके लिए पत्र जारी किया गया है. जिसमें सीधे तौर पर गुलदार और उसके बच्चों को देखे जाने की बात कही गई है. इसमें बताया गया है कि क्योंकि इस गुलदार को कई बार देखा जा चुका है और जिस तरह एफआरआई में लोग पहुंचते हैं, उससे इस गुलदार से लोगों को खतरा हो सकता है. लिहाजा 15 जनवरी 2023 तक लोगों की अनुसंधान परिसर में एंट्री पर रोक लगा दी गई है.

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *